
राजगढ़ से कल्पना कीर की रिपोर्ट
ब्राह्मणगांव । राजगढ़ जिले के एक छोटे से गांव माचलपुर के समीप स्थित ग्राम ब्राह्मणगांव में एक दूल्हे ने अनूठी पहल की है। दूल्हे ने अपने शादी समारोह के तहत बरात ले जाने से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन गांव किया। स्वयं एवं मेहमानों ने पहले रक्तदान किया व इसके बाद वह बरात लेकर रवाना हुए हैं। इस दौरान कुल 46 यूनिट रक्तदान किया गया। जानकारी के मुताबिक रक्तदान शिविर नवनिर्मित शासकीय अस्पताल में किया गया। जिसका उल्लेख दूल्हे ने अपने शादी के कार्ड में भी किया एवं कार्ड देते समय समस्त रिश्तेदारों एवं मेहमानों को इसके बारे में सूचना भी दी। साथ ही रक्तदान करने के लिए मेहमानों को बकायदा प्रेरित किया गया। गौरतलब हो कि गिरिराज दांगी पेशे से एमआर है एवं दांगी ब्लड डोनर आर्मी के सदस्य भी हैं। श्री दांगी का विवाह समारोह 11 दिसंबर को रखा गया है, लेकिन विवाह से ठीक 1 दिन पहले श्री दांगी ने रक्तदान शिविर का आयोजन भी शासकीय अस्पताल में रखा। जिसमें दूल्हे ने मेहमान रिश्तेदार एवं ग्रामीणों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर उनसे जरूरतमंदों के लिए रक्त की पूर्ति करने की अपील की। जब रक्तदान शिविर की इस अनूठी पहल की जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष को लगी तो मंडल अध्यक्ष माचलपुर हनुमान पाटीदार भी रक्तदान शिविर में रक्त दान करने के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचे एवं दूल्हे की इस अनूठी पहल की सराहना की। इस मौके पर दूल्हे सहित समस्त ग्रामीण जन एवं मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।