370 हटाकर मोदी ने 70 साल की समस्या का 70 दिनों में किया समाधान : नेताम

370 हटाकर मोदी ने 70 साल की समस्या का 70 दिनों में किया समाधान : नेतामकेंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू- काश्मीर से धारा 370 , 35 ए हटाकर 70 साल के दंश को 70 दिन में समाप्त कर  दिया। हमारे.

Deepaghogharkar reporter

नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू- काश्मीर से धारा 370 , 35 ए हटाकर 70 साल के दंश को 70 दिन में समाप्त कर दिया। हमारे विरोधी काश्मीर से धारा 370 हटाने पर तंज कसते थे। काश्मीर से धारा हटाकर केंद्र सरकार ने भारत के माथे पर लगे कलंक को हटाया। यह बात भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कांतिशिवा टॉकीज में आयोजित जनजागरण सभा में शनिवार रात कहीं।

उन्होंने कहा 70 सालों से कहा जाता था कि काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, परंतु वास्तविकता ये नहीं थी। भारत सरकार की जनकल्याण और गरीब हितैषी योजनाएं कश्मीर में लागू नहीं होती थीं। क्योंकि इनके लागू होने में धारा 370 बाधक थी। जिसके परिणामस्वरूप आजादी के बाद देश के अन्य राज्यों की तुलना में कश्मीर पिछड़ गया। उन्होंने कहा कश्मीर से धारा हटाने के बाद राज्य का भी विकास होगा और देश की जनता की तरह ही वहां की जनता भी इन योजनाओं का लाभ ले सकेगी। सभा में सांसद डीडी उइके ने कहा कि सत्तर सालों से राष्ट्र को आहत कर रही थी धारा 370, जिसे हटाकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक साहसिक निर्णय लिया है। किसी भी देश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आंतरिक और बाह्य रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने कहा धारा के कारण आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता था। सभा में राष्ट्रीय सचिव ज्योति धुर्वे, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे, जिलाध्यक्ष बसंत माकोड़े, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर को देश से अलग रखने की साजिश के तहत वहां धारा 370 और 35 ए लगाई गई थी। देश में दो प्रधान, दो विधान, दो संविधान का विरोध जनसंघ से लेकर भाजपा ने किया। इसके लिए आंदोलन किए और बलिदान भी दिया।

बैतूल। राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत हुई जनजागरण सभा में बैठे अधिकारी।

Leave a Reply