



मेघनगर। नगर परिषद मेघनगर ओर म. प्र. जन अभियान परिषद द्वारा भारत सरकार के तत्वाधान मे झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा ओर अंकिता प्रजापति के दिशा निर्देशन मै नगर परिषद मेघनगर द्वारा 4 अगस्त 2022 को 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा रैली साई चौराहा से निकली गई जिसमें सभी नगर वासियो से 11 से 17 अगस्त तक हर घर तरंगा लगाने के लीए प्रेरित किया और नगर वासियो से अपील की। संस्कृतिक देश मे राष्ट्रियता की भावना विकसित करने के लीए राष्ट्रिय ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नियमों का पालन करते हुए हमें हर घर तिरंगा कैराना है यार तिरंगा अभियान के तहत नगर के वार्ड दो और गली गली में नारों की गूंज के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया गया रैली के दौरान रविंद्र सिंह चौहान तहसीलदार नायब तहसीलदार मेहता एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरतसिंह टांक, सोहन रावत, लीला डामोर, टीना और नगर परिषद के समस्त कर्मचारी गण एवं जन अभियान परिषद के वालंटियर एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।