जिला पंचायत नव निर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम समेलन आयोजित
जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा शपथ ली गई



आज हमने शपथ ग्रहण की है उसके एक-एक अक्षर का हम पालन कर साबित करेंगे- श्रीमती सोनल भाबर
झाबुआ, 08 अगस्त 2022। जिला पंचायत झाबुआ के अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री अकमालसिंह डामोर एवं जिला पंचायत के सदस्य जिसमें श्रीमती गीता चौहान, श्री बहादुर हटिला, श्रीमती हर्षिता वालसिंह, श्री विजय भाबर, श्री शैलेन्द्र सोलंकी, श्रीमती शांति राजेश डामोर, सुश्री रेखा निनामा, श्रीमती रमिला भूरिया, श्रीमती ममता हटिला, श्रीमती अन्नू पति अजमेरसिंह, श्रीमती ललिता कृष्णपाल सिंह, श्री विक्रमसिंह मेडा को आज शपथ ग्रहण कराई गयी। यह आयोजन त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन पश्चात जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन आज 11ः30 बजे आजीविका भवन, (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के समीप) आयोजित किया गया था।
शपथ ग्रहण के पूर्व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, माननीय जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अकमालसिंह डामोर एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य, माननीय विधायक पेटलावद, थांदला, झाबुआ द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।
माननीय विधायक झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं नवनिर्वाचित माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवन्तसिंह भाबर, उपाध्यक्ष श्री अकमालसिंह डामोर एवं सभी सम्मानीय जिला पंचायत सदस्यों का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं जिला अधिकारीयों के द्वारा किया गया।
इस आयोजन में माननीय विधायक झाबुआ विधानसभा क्षेत्र श्री कान्तिलाल जी भूरिया, माननीय विधायक थांदला विधानसभा क्षेत्र श्री विरसिंह भूरिया, माननीय विधायक पेटलावद विधानसभा क्षेत्र श्री वालसिंह मेडा एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं माननीय उपाध्यक्ष एवं श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी के द्वारा अपना उद्बोंधन दिया गया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर ने कहा की आज हम सभी 14 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की ही शपथ का एक-एक अक्षर सही मायने में खरे उतरे जिले के विकास रथ के एक पहिया हम है दूसरा पहिया जिला अधिकारी कर्मचारी है हम साथ मिलकर जिले के विकास में हम अपना अहम योगदान देंगे।
इस आयोजन के पश्चात नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं माननीय विधायकों के द्वारा आजीविका केन्द्र एवं जिला पंचायत में वृक्षारोपण किया इसके पश्चात बस स्टेशन पर गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं राणापुर रोड पर टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला पंचायत परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल मेहता, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री डॉ. विक्रान्त भूरिया, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश राका, कांग्रेस प्रवक्ता श्री साबिर फिटवेल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री कृष्णपालसिंह राठौर, श्री जसवन्तसिंह भाबर, श्री हेमचन्द डामोर, श्री राजेश डामोर, श्री गेन्दाल डामोर, श्री रमेश भटेवरा, श्री अक्षय भट्ट, श्री मानसिंह मेडा, श्री जयराज भट्ट, आदि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी कर्मचारी इस प्रथम सम्मेलन में उपस्थित थे। जिला पंचायत से एपीओ श्री बीएस रावत, पीओं श्रीमती संगीता गुडिया एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्रसिंह के द्वारा किया गया एवं आभार जिला प्रबंधक आजीविका परियोजना श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Leave a Reply