पात्र हितग्राहियो को केन्द्रीय किसी भी योजना का लाभ न दिये जाने बावत्

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत नव निर्माण सेना मोदी जी फलोअर्स मध्यप्रदेश, जिला-कटनी (म0प्र0) के नेतृत्व में कटनी जिले में प्रायः यह देखा गया है कि पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की किसी भी योजना का लाभ राज्य शासन एवं नीचले स्तर द्वारा नही दिया जा रहा। माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि आवास योजना के पात्र

हितग्राहियो के नाम इस प्रकार है:- 1. राजेश चौधरी पिता स्व० चुनवादा,

2. सुजीत चौधरी पिता स्व० चुनवादा, 3. बसंत लाल चौधरी पिता स्व० चुनवादा, 4. सुरेन्द्र चौधरी पिता स्व० मिश्री लाल चौधरी, 5. लाला कोल पिता स्व०गंगा कोल, 6. राजेश कोल पिता लल्ला कोल ये पात्र हितग्राही है उनको आज तक आवास योजना का लाभ नही दिया गया है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के आपात्र हितग्राही जिनको पात्र कर आवास योजना लाभ दिया गया है उनके नाम इस प्रकार है:- (1) प्रशांत तिवारी पिता स्व० पहलाद तिवारी इनके पास पहले से 4 पक्के आवास है (2 आवासीय, 2 व्यावसायिक एवं 12एकड़ भूमि हैं), (2) नितेश तिवारी पिता लखन लाल तिवारी, इनके पास सुधार न्यास कॉलोनी कलेक्ट्रेट के सामने तीन पक्के आवासीय परिसर है। (3) विनोद तिवारी पिता स्व० अम्बिका प्रसाद तिवारी- इनके पास पहले से पक्का आवास है व 8एकड़ जमीन के मालिक है। (4) मुकेश तिवारी पिता स्व० द्वारका प्रसाद तिवारी इनके पास पहले से पक्का आवास है। ये चारो – लोग पात्रता नही रखते इसके बाद भी ये लोग पात्र हो गये। इनके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही की जाये और ऐसे बहुत से हितग्राही है जो पात्रता रखते है उनको लाभ नही दिया गया और ऐसे बहुत से हितग्राही है जो आपात्र हैं उनको पात्र करते हुये योजना का लाभ दिया गया है।

 


शिवांश मिश्रा
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा
एक भारत श्रेष्ठ भारत

,

Leave a Reply