धर्मेन्द्र मांडले सारंगपुर।।आपसी रंजिश को लेकर ग्राम डेंगी के पाल समाज व ग्राम अमलावता के बंजारा समाज के बीच हुए खुनी संघर्ष में 16 फरवरी 2023 को गंभीर रूप से घायल हुए युवक की 4 माह बाद उपचार के दौरान मौत हो गई वही मृतक के परिजन व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पाल समाज के एकत्रित होकर सारंगपुर के पाडल्या रोड व एबी रोड के बीच मृतक के शव को लेकर धरना प्रदर्शन किया धरना कम से कम 2 घंटे चला तत्पश्चात सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्य एसडीओपी, तहसीलदार आकाश शर्मा मौके पर पहुंचे जहां काफी देर की मशक्कत के बाद परिजन व पाल समाज के लोगों के बीच वार्तालाप होने के बाद आश्वासन दिया गया कि 24 घंटे के अंदर चार फरार आरोपी व 7लोगों पर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी थी काफी वार्ता होने के बाद एसडीओपी जोईस दास ने 24 घंटे में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही वह 302 की धारा बढ़ाने की मांग को स्वीकार किया तब कहीं जाकर मृतक के परिजन व पाल समाज के लोगों ने पाडल्या रोड के पास एबी रोड से शव को हटाकर दाह संस्कार के लिए ले गए इस बीच काफी वाहनों का जमावड़ा लग गया था कई लोगों का आने जाने का भी साधन समय पर उपलब्ध नहीं हुआ उक्त जानकारी पाल समाज के एवं पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह पाल ने देते हुए बताया कि 16 फरवरी 23 को अमला के बंजारे एवं गांव के पाल समाज के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें जसवंत सिंह पिता गजराज सिंह पाल उम्र 45 वर्ष निवासी डेंडी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार चल रहा था इसी बीच रविवार सुबह 10:00 बजे के करीब उसकी मौत हो गई जिसको लेकर परिजन वह पाल समाज के एवं ग्रामीणों द्वारा सारंगपुर के पाडल्या रोड के करीब एबी रोड पर चक्का जाम कर शेष फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी एवं मृतक जसवंत सिंह के मौत होने के कारण धारा 302 का इजाफा करने की मांग रखी थी जिसको लेकर चक्का जाम किया गया था काफी समय बाद शासन प्रशासन के नुमाइंदे घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर चर्चा होने के उपरांत उन्होंने 24 घंटे के अंदर 4 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को स्वीकार किया और 302 का इजाफा करने की बात स्वीकार कि।तब कहीं जाकर मृतक के परिजन व ग्रामीण जन अश्वासन पाने के बाद चक्का जाम से हटे वाह शव को लेकर ग्राम डेंडी को रवाना हो गए।