नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की अधिकृत प्रत्याशी सुमन भार्गव के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने स्वयं यहां जनसभा करके भाजपा के पक्ष में मतदान करने की आम जनता से अपील की थी । परंतु उनका भी जादू यहां की आम जनता पर कोई खास असर नहीं कर सका । शायद यहां की जनता अब किसी दल पर विश्वास करना नहीं चाहती है । क्योंकि मिश्रित नैमिषारण्य विश्वविख्यात तीर्थ स्थल होने के बावजूद भी सबसे पिछड़ा चल रहा है । कस्बा मिश्रित के लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर थे । इसी लिए यहां की आम जनता ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर यहां का विकास चाहती है । शायद इसी वजह से यहां की आम जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी की ताज पोसी कर दी है । अब वह यहां का क्या विकास कराती है । अभी भविष्य के गर्भ में है ।