संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में सोनोग्राफी के लिए सात माह की वेटिंग

PRIYANKA SINGH reporter

अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी : पखवाड़ेभर से खराब डिजिटल एक्सरे मशीन को ठीक नहीं कराया जा सका

रीवा. संजय गांधी हॉस्पिटल में एक्स-रे विभाग की पुरानी मशीनें जवाब दे रही हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते पखवाड़ेभर से खराब डिजिटल एक्सरे मशीन को ठीक नहीं कराया जा सका। जिम्मेदारों की लापरवाही इस कदर है कि कंप्यूटराइज्ड रेडियोलॉजी मशीन का रेट फिक्स नहीं होने से चालू नहीं कर सके है। जिससे ओपीडी के मरीजों को सोनोग्राफी के लिए सात माह तक वेटिंग चल रही है। अस्पताल में अव्यवस्था के चलते मरीजों को बाहर से सोनोग्राफी कराना पड़
रहा है।

अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी
विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी हॉस्पिटल में अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते डिजिटल एक्सरे मशीन बीते 19 सितंबर से खराब है। 4 अक्टूबर को जैसे-तैसे मशीन को ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन चालू नहीं हो सकी।ज्यादातर डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी हुई हैं। वहीं सीसी स्कैन मशीन भी जवाब देने लगी है। इस मशीन से बमुश्किल असाध्य रोगियों की ही जांच हो पा रही है। एक्सरे विभाग में ज्यादातर एक्सरे मशीनें पुरानी हो गई हैं। मेन्युअल एक्सरे मशीनें दो चालू हैं। जबकि फोर्ट टेबल की तीन मशीनें लगी हैं। कंप्यूटराइज्ड की नई मशीन लगाई है। अभी तक रेट फिक्स नहीं होने के कारण चालू नहीं हो सकी। वहीं, दूसरी ओर सोनोग्राफी के लिए ओपीडी के मरीजों को सात माह की वेटिंग चल रही है। हालांकि चिकित्सकों का दावा है कि वार्ड में भर्ती करीब चालीस मरीजों की प्रतिदिन सोनोग्राफी हो रही है। 24 घंटे के भीतर 300 से ज्यादा एक्सरे होते हैं। डिटिल मशीन खराब होने के कारण दिक्कत बढ़ गई है। बताया गया कि एक्सरे विभागाध्यक्ष अस्पताल में कभी-कभी आते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो उन्हें कॉल पर बुलाया जाता है।

एक्सरे सुखाने के लिए हीटर नहीं
संजय गांधी अस्पताल के एक्सरे विभाग के पास मेन्युअल एक्सरे की रिपोर्ट को सूखाने के लिए हीटर तक नहीं है।एक कमरे के बेड पर दर्जनों की संख्या में एक्सरे को सुखाया जा रहा था। कर्मचारियों के बीच आपसी खींचतान के चलते भी अव्यवस्था है।

स्ट्रेचर पर दर्द से कराहते रहे मरीज
एक्सरे विभाग में सोनोग्राफी गेटपर आधा दर्जन स्ट्रेचर पर मरीज दर्द से कराहते रहे। वार्ड में भर्ती मरीजों का घंटो बाद नंबर आया। चोरगढ़ी निवासी बुजुर्ग महिला मटरी देवी का कई दिनों से इलाज चल रहा है। दोपहर 12 बजे स्ट्रेचर के सहारे जैसे-जैसे सोनोग्राफी के लिए पहुंची। यहां पर लंबी कतार लगी रही। जिससे दर्द से कराती रही। पूछने पर चिकित्सकों ने बताया कि प्रतिदिन करीब चालीस की संख्या में ही सोनोग्राफी हो पाती है। वार्ड के मरीजों को पहली प्राथमिकता दी जाती है।ओपीडी के मरीजों की लंबी कतार है।

About डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

View all posts by डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश →

Leave a Reply