आयुर्वेद मैराथन दौड़ का आयोजन आयुर्वेद पखवाड़े के अवसर पर, देखें तस्वीरों में

रीवा. चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी तारतम्य में आयुर्वेद के प्रति लोगों को आकर्षित करने व स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुर्वेद के लाभ के बारे में बताने बुधवार को शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ के साथ कॉलेज के स्टाफ एवं स्टूडेंट्स सुबह कालेज चौराहा पहुंचे। इसके साथ बड़ी संख्या में शहर के अन्य लोग भी मैराथन दौड़ में शामिल होने पहुंचे। नगर निगम कमिश्नर सभाजीत यादव ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। जो कॉलेज चौराहा से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। दौड़ में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों छात्र – छात्राओं के साथ ही शहर के नागरिक भी शामिल हुए। करीब 500 की संख्या में लोग मैराथन में शामिल हुए। पुरुष वर्ग में प्रथम सचिन पटेल, द्वितीय प्रिंस पटेल एवं महिला वर्ग में प्रथम प्रीति रजक तथा द्वितीय दीपाली चौधरी रही। जिनको प्रिंसिपल डॉॅ. दीपक कुलश्रेष्ठ द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

About डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

View all posts by डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश →

Leave a Reply