
सिरमौर चौराहा व समान तिराहा सहित पीके स्कूल के पास प्रतिदिन लगता है जाम
Traffic system of the city collapsed, people struggle with jam
रीवा. शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मुख्य मार्ग की सड़क खोद दी गई है जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। जाम से जूझते लोग प्रशासनिक तंत्र को कोसते नजर आते है। शहर के सिरमौर चौराहा व समान में प्रतिदिन लोग भीषण जाम से जूझते है।
समान में तो ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते यहां की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ज्योति स्कूल की छुट्टी होते ही करीब घंटे भर के लिए यहां भीषण जाम लग जाता है और पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बस स्टैण्ड से निकलने वाले यात्री वाहनों ने भी मुश्किलें बढ़ा रखी है। बस स्टैण्ड से निकलने के बाद बसे सिंगल रोड में खड़ी होकर सवारी भरती है।
ज्योति स्कूल से लेकर समान तिराहे को क्रास करने में आधे से पौन घंटे का समय लग जाता है। हर दस मिनट में बसें निकलते है और उसके बाद जाम लगना तय रहता है। कहने को तो यहां समान थाना व यातायात थाने का स्टाफ रहता है लेकिन सड़कों पर अराजकता से किसी को सरोकार नहीं रहता है। अमूमन यही स्थिति पीके स्कूल के पास देखने को मिल रही है।
सीवर लाइन डालने के लिए ठेकेदार से बीच सड़क में खुदाई करवा दी है। सड़क की खुदाई होने से एक तरफ से ट्राफिक निकलता है और यहां भीषण जाम लगता है। अक्सर नो-पार्किंग में लोग वाहन खड़े कर लापता हो जाते है जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है। अभी कितने दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा इसका ठिकाना नहीं है।