Pooja mishra
जिले के किसानों में फूल की खेती करने को लेकर अब रुझान बढ़ने लगा है और स्थानीय किसानों द्वारा तैयार किए जाने वाला फूलों का राजा गुलाब की महक देश की राजधानी दिल्ली में भी पहुंच रही है। पाली हाउस में किसानों द्वारा अच्छे किस्म के गुलाब के फूल तैयार किए जा रहे हैं और फूलों को बिक्री करने के लिए सबसे ज्यादा दिल्ली और बनारस भेजा जाता है। तो वहीं मुम्बई से भी रीवा के फूलों की डिमांड आ रही है और आर्डर पर फूलों की सप्लाई किसानों द्वारा की जाती है। बताया जा रहा है कि पिछले 7 से 8 वर्षों के अंतराल में फूल की खेती को लेकर जिले में माहौल तैयार हुआ और अब किसानों में फूल की खेती को लेकर उत्साह है। यही वजह है कि आगामी वर्षों में फूल की खेती को लेकर उद्यानिकी विभाग जिले में बेहतर भविष्य देख रहा है।