सतना-रीवा हाइवे चलने लायक नहीं, लापरवाह इन निर्माण एजेंसियों को ब्लैक लिस्टिेड करो

रीवा. आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को संभागायुक्त ने राजस्व प्रकरणों, सडक़ निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टरों के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में रीवा, सीधी और सिंगरौली में हितग्राही मूलक योजनाएं संतोष जनक नहीं मिली। जबकि सतना कलेक्टर की रिपोर्ट आल इज वेल रही।
राजस्व वसूली पर फोकस
कलेक्टर कान्फेंस की अध्यक्षता कर रहे संभागायुक्त डॉ. अशोक भार्गव ने रीवा, सीधी और सिंगरौली के कलेक्टरों को राजस्व वसूली के साथ ही योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए फील्ड जाने का निर्देश दिए। रीवा में राजस्व प्रकरण 57 हजार से ज्यादा हो गए हैं। जबकि निराकरण की प्रगति 23 हजार ही है। सभागायुक्त ने उद्यमी योजनाओं की समीक्षा के दौरान सीधी के ज्वाइंट डायरेक्टर यूबी तिवारी की प्रगति खराब होने पर दो इंक्रीमेंट बंद करने का निर्देश दिया है।

,

About pooja mishra rewa

View all posts by pooja mishra rewa →

Leave a Reply