नई दिल्ली, India vs SA test series 2019: इन दिनों भारतीय क्रिकेट (Indian cricket team) में रिषभ पंत (Rishabh Pant) का फॉर्म सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है और उन्हें लेकर खूब बातें की जा रही है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो अक्टबूर से होनी है और बातें इस पर भी होने लगी है कि रिषभ को मौका मिले या फिर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को। हमें यहां ये नहीं भूलना चाहिए कि रिषभ चयनकर्ताओं की पहले पसंद जरूर हैं, लेकिन टेस्ट टीम में साहा को भी चुना गया है।अब ये तो पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वो किसे मौका देते हैं, लेकिन भारत में टेस्ट सीरीज में अगर पंत की जगह साहा को मौका मिले तो ये टीम इंडिया के हित में होगा।आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्यों साहा भारत की घुमावदार पिच पर पंत से ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं