निप्र नीमच करण नीमा बाबा
मालवा प्रांत के नीमच जिला में सक्षम के कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 19,1,2022 समय प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक लाभ मुनि नेत्रालय मंदसौर के माध्यम से श्रीपाल ऑप्टिकल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमे कुल 95 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे 31 ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन कर
लाभ मुनि नेत्रालय में पहुंचाया गया जहां उन सभी मरीजों का निशुल्क लेस ऑपरेशन और खाना रहना एवं संस्था के निजी वाहन संसाधनों द्वारा ले जाना उपचार पश्चात अपने निवास स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा निशुल्क रही
इस सेवा कार्य को सफल बनाने हेतु सक्षम के कार्यकर्ता रमेश पाल और विष्णु गोस्वामी उपस्थित
रहे सक्षम भारत समर्थ भारत