









नीमच। नीमच शहर के गोमाबाई मार्ग पर आज बुधवार दोपहर में एक तेज रफ्तार कार और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। इसमें स्कूटी सवार दो छात्राएं घायल हो गईं। रिया पुत्री रविंद्र कुमार कांठेड़ (18) निवासी स्कीम नंबर 34 एवं श्रद्धा पुत्री राधावल्लभ मंडोवरा (20) निवासी विकास नगर अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 44 एमटी 7943 से कॉलेज से घर की ओर जा रही थी। कलेक्ट्रेट चौराहे पर जैसे ही स्कूटी सवार युवतियों ने यू टर्न लिया तभी बिना नंबर की तेज रफ्तार वरना कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से स्कूटी करीब 20 फीट दूर जा गिरी। दोनों छात्राएं भी उछलकर जमीन पर गिर गई। स्कूटी से टकराने के बाद कार बिजली के खंभे से टकराने के बाद फुटपाथ पर खड़ी बोलेरो क्रमांक आरजे 14 यूएफ 8587 और कार क्रमांक आरजे 09 सीसी 9225 से टकरा गई। इससे तीनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में घायल दोनों छात्राओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई। वही कार कि रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग्स तक खुल गए।