



एक ही परमिट से फर्राटे से दौड़ रही है राजधानी ट्रैवल्स की बसें परिवहन अधिकारी मासिक बंदी में मस्त ?
अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ गैस की टंकी यात्री बस में परिवहन
कोई घटना हो जाए तो गाड़ी में अग्निशमन यंत्र भी नहीं है
निम्बाहेड़ा में राजधानी ट्रैवल्स संचालक की मनमानी यात्रीयो से जा रहा है मनमाना किराया ट्रेवल्स का टिकट भी नहीं दिया जा रहा है शासन प्रशासन के टैक्स में हो रही है भारी चोरी स्टाफ कर रहा है यात्रियों के साथ बदतमीजी अपनी दबंगई दिखाते हुए स्टाफ कहता है हमारा बस मालिक है बढ़िया दबंग उसके आगे किसी की नहीं चलती है जो करना है कर लो हमारा मनमाना किराया लगेगा देना है तो बैठो वरना बस के नीचे उतरो यह ऐसी मनमानी कर रहा है राजधानी ट्रैवल्स