
कोटा। देवा गुर्जर हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर को 30 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद कल कोटा ग्रामीण पुलिस ने मुकुन्दरा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया. SIT टीम के CI कमल दान चारण ने बताया कि उनकी टीम के साथ RAC, और DST टीम ने दिन रात भैरू गुर्जर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। 30 दिनों में उनकी टीम ने मुकुंदरा के जंगलों की खाक छानी और चप्पे-चप्पे को खंगाला, लेकिन चंबल की कराइयां होने के कारण भैरू गुर्जर उनकी नजरों से छिपता और बचता रहा. मुकुंदरा के जंगल बेहद दुर्गम हैं. साथ ही जंगली जानवरों का खतरा भी लगातार बना रहता है, और आसमान से बरसती आग के बीच भी एसआईटी की टीम ने अपना हौसला नहीं खोया और वे लगातार भैरू गुर्जर की तलाश में जुटे रहे. आखिरकार देवा गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर गिरफ्तार हो गया.कोटा ग्रामीण एसपी कवेन्द्र सिंह सागर के इनपुट पर मंडाना थाना टीम के सहयोग से मुकुन्दरा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल कोटा एसआईटी टीम भैरू गुर्जर से पूछताछ में जुटी हुई है, इसके बाद कुछ और खुलासे होने की संभावना है।