मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व रात में पत्रकार पर जानलेवा हमला, मंत्री के क्षेत्र में पत्रकार सुरक्षित नहीं
हरदीपसिंह डंग के गृह क्षेत्र मे दबंगो का फिर बड़ा आतंक, सरपंच और उसके गुंडों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला
ग्राम चापाखेड़ी पंचायत की खबर चलाने को लेकर हुआ विवाद, सरपचं व उसके गुंडों ने चलाये लात घुसे लाठियां, पत्रकार के दोनों पर तोड़े मंदसौर जिला मुख्यालय से दूर सुवासरा थाना अंतर्गत के पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी द्वारा बताया गया है की मेरे ऊपर ग्राम पंचायत चापाखेड़ी के सरपचं व उसके कुछ गुंडों ने मिलकर जानलेवा हमला किया। सुवासरा के आर आर न्यूज़ के पत्रकार को गत रात्रि मे रात को रास्ता रोककर सरपंच बोला की तू कौन होता है मेरी खबर लगाने वाला, आज दिन तक किसी भी पत्रकार ने मेरी पंचायत की खबर लगाने की हिम्मत नहीं की ओर तूने मेरी पंचायत की खबर कैसे लगा दी, यह बात बोलकर सरपचं व उसके गुंडों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की व मेरे दोनों पैर तोड़ दिए। जिसकी सुचना तुरंत सुवासरा थाना प्रभारी शिव कुमार यादव को दी। इसके बाद थाने की गाड़ी आई ओर मुझे मंदसौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेरा उपचार रात मे जिला अस्पताल में चला उसके बाद मेरे पास आयुष्मान कार्ड होने की वजह से मेरा उपचार निजी हॉस्पिटल मेवाड़ मे चल रहा है। जानकारी मिली है की पत्रकार पर हमला करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। लेकिन किसी सत्ताधारी के कहने पर छोड़ दिया और सीएम कह रहे पत्रकार पर कोई हमला करें तो पुलिस उसे तत्काल पकड़े।
