
नीमच चिताखेड़ा मार्ग पर हवाई पट्टी के ओर गोशाला के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही एक सेल्ट्रॉस कार पलटी खा गई जिसमें सवार 4 लोगो में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, बताए जा रहे है कार ऐसी पलटी खाई की गाड़ी के नम्बर तक पता नही चल पाये है और मोके पर पास खड़े लोगो द्वारा एम्बुलेंस को फोन किया गया । जिसके बाद एम्बुलेंस पहुची ओर सभी को नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना सोमवार रात्रि करीब 11:30 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार कियासेल्ट्स कार MP 44 CB 2857 अनियंत्रित होकर पलटी खा कर रोड से नीचे जा गिरी। जिसके चलते उसमें सवार आयुष पिता विमल गर्ग व अक्षय पिता कमल गर्ग निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर सौरभ पिता ओमप्रकाश गोयल निवासी कृष्ण नगर को उदयपुर के लिए रेफर किया है।वहीं इनके साथ ही गाड़ी में मौजूद आकाश पिता जितेंद्र सोनी निवासी विकास नगर को हल्की फुल्की की चोटे आना बताया जा रहा है