5000 हजार का ईनामी हत्या का प्रयास का आऱोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा आगामी चुनाव को शांति पुर्वक संपन्न कराने के लिये फरार आऱोपी औऱ वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्दैश सभी थाना प्रभारियो को दिये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश ,इँचार्ज एसडीओपी श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन मे औऱ थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे चौकी प्रभारी कंजार्डा उनि हर्षिता सांवरिया द्वारा हत्या के प्रयास के फरार आऱोपी प्रहलाद पिता सुखलाल चारण जाति चारण उम्र 33 वर्ष नि ग्राम गरवाडा चौकी कंजार्डा थाना मनासा को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। जिस पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा गिर पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आऱोपी द्वारा अपने सहयोगी आऱोपियो के साथ मे मिल करके गरवाडा मे गौ शाला बनाने की बात को लेकर के जगदीश पिता झमक लाल धाकड पर जानलेवा हमला कर सिर मे चोट पहुंचायी थी। जिसमे यह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।

महत्वपुर्ण योगदान उक्त फरार ईनामी आऱोपी को गिर करने मे चौकी प्रभारी कंजार्डा उनि हर्षिता सांवरिया ,एपीसी श्री सुरेश कुमार सिंह , प्रआऱ नवीन तिवारी , आर नवीन हाडा , आऱ मुकेश मछार , राजेश दांगी , आर अशोक का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply