
नीमच:—दिनेश कुमार गुलाब चंद माली जिसने ग्राम पंचायत जमुनिया कला में 21 नंबर बहुमूल्य शासकीय भूमि पर लगभग दो से 3000 वर्ग फीट पर अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर रखा है
जिस पर न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित हुआ है कि निर्धारित समय में अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए एवं अतिक्रमण करता से अर्थदंड से प्रतिदिन ₹200 के हिसाब से जुर्माना भी वसूला जाए परंतु आज तक न्यायलय के आदेश की अवहेलना कर मौके पर स्थिति ज्यों की त्यों बर करार हे
जिसकी शिकायत क्रमांक 9949807 भी लंबे समय से cm हेल्पलाइन पर दर्ज
और ऐसे व्यक्ति चुनाव में अपनी उम्मीद्वारी कर ग्राम पंचायत जमुनिया कला के वार्ड क्रमांक 1 से पंच पद के चुनाव फार्म भर रहे हैं और समीक्षा मे जांच होने पर फार्म भी निरस्त नहीं हो रहे हैं यह कैसी चुनावी समक्षा जांच कर रही है