
मंदसौर जिले के सीतामऊ। थाना अन्तर्गत के ग्राम सुरजनी में दो दिन पूर्व नवरात्रि पर्व पर आयोजित गरबे में पथराव करने वाले आरोपियांे को चिन्हित कर उनके मकान तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन द्वारा कल ही आरोपियों के अवैध मकानों को चिन्हित कर उन पर नोटिस चस्पा किये थे, जिन पर आज बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया जा रहा है। प्रशासन ने 3 मकानों को चिन्हित किया है जिसमें अनुमानित 5 करोड़ रुपये की भूमि पर बने मकानों को प्रशासन द्वारा तोड़ने की कार्यवाही अभी की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान सीतामऊ पुलिस के साथ सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ,शामगढ़ टीआई कमलेश प्रजापति , अफजलपुर टीआई कमलेश सिंगार सहित फोर्स लेकर सुरजनी पहुंचे हैं। साथ ही सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा, तहसीलदार वैभव जैन, नायब तहसीलदार टीना मालवीय, एसडीओपी निकिता सिंह, सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति मौके पर मुस्तेद है।