प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी होली धुलेंडी, रंग पंचमी, रंगतेरस,
शबेबारात का पर्व आमजन द्वारा मनाया जावेगा जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक
महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को
क्षैत्र मे जनसंवाद जनसंपर्क व गणमान्य नागरिक, शांती समिती सदस्यो के
साथ बैठक आदि हेतु निर्देशित किया गया था गुण्डा बदमाश व हुडदंग करने
वाले असामाजिक तत्वो के विरूध्द कार्यवाही तथा होटल लाज ढाबा चेकिंग करने
हैतु जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था जिसके तहत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एस एस कनेश के मार्गदर्शन में
एस डी ओ पी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे, एस डी एम महोदय मनासा श्री पवन
बारीया के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आर सी दांगी के
नेतृत्व में मनासा पुलिस व प्रशासन द्वारा केंप लगाकर की गयी
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही साथ ही नगर के संवेदनशील स्थानो पर लगाये केमरे।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही- आगामी त्योहार को लेकर क्षैत्र के गुण्डा
बदमाश, निगरानी बदमाश, हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वो को धारा 107,116
जाफो के तहत करीबन 100 प्रकरण व धारा 110 जाफो के तहत 25 प्रकरण तैयार
किये जाकर थाना मनासा पर केंप लगाकर करीब 26 व्यक्तियों के विरूध्द
बाउण्ड ओवर कराया जाकर उनसे 1 लाख रूपये की राशि से बाउण्ड ओवर किया गया
है, तथा कार्यवाही लगातार जारी है।
फ्लेग मार्च भ्रमण व ढाबा चेकिंग- आगामी त्योहारो को लेकर लगातार मनासा
पुलिस द्वारा मोहल्ला समिती, ग्राम समिती तथा शांती समिती सदस्यो,
गणमान्य नागरिको की मिटींग लगातार ली जाकर नगर में फ्लेग मार्च व पेदल
भ्रमण किया जाकर होटल, लाज, ढाबा की निरंतर चेकिंग भी की जा रही है। तथा
असामाजिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सीसीटीवी केमरे – होली धुलेंडी व शबेरात को लेकर मनासा पुलिस द्वारा
संवेदनशील स्थानो पर केमरे लगवाये गये है तथा ड्रोन केमरे से भी त्योहार
के दोरान सतत निगरानी रखी जा रही है।