मनासा की एक बड़ी वारदात को दिया अंजाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई दिनदहाड़े 1 लाख की लूट

मनासा नगर में स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया में एक चोरी की वारदात सामने आई है महागढ़ निवासी गुलाबचंद पिता शिवरतन जी बरोड़(तेली) मनासा की स्टेट बैंक ऑफ शाखा में 1 लाख rs की राशि जमा कराने पहुचे तो केशियर दुवारा उन्हें ATM में लगी डिपाजिट मशीन से पैसे जमा करने को कहा ▪️और कहा गया कि जो पैसे मशीन में ना जाये उन्हें अंदर लाकर बदलवा लेना यह कि जमाकर्ता गुलाबचंद मशीन से अनजान थे तो उन्होंने मशीन के पास खड़े दो युवाओ को पैसे जमा करने हेतु मदद मांगी पैसे जमा करने पर मशीन दुवारा 4 नोट रिजेक्ट किये गए वह बाकी नोट
कॉउंटिंग हो मशीन में चले गए किन्तु मशीन पर लास्ट ACCCEPT का बटन अभी दबाना बाकी था तो उक्त युवाओ ने उन्हें कहा कि यह तो जमा हो गए है आप अंदर से ये 4 नोट बदलवाकर ले आओ फिर इन्हें भी जमा कर देंगे जमाकर्ता जब अंदर नोट बदलवाने गए तब बदमाशो ने मशीन का cencal button दबाकर रकम लेकर फरार हो गए
उक्त घटना की जानकारी गुलाबचंद पिता शिवरतन निवासी महागढ़ दुवारा मनासा पुलिस थाने में की गई है

उक्त वीडियो में आप बदमाशो को पैसे लेकर जाते हुवे देख सकते है⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

Leave a Reply

%d bloggers like this: