कक्षा 5 और 8 का रिजल्ट हुआ घोषित, सरकारी स्कूल ने मारी बाजी, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने पछाड़ा शहरी छात्रों को, ऑनलाइन भी देख सकते परिणाम

भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5 और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा घोषित कर दिया गया। रिजल्ट भी बोर्ड पैटर्न पर घोषित किया गया है। स्टूडेंट ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में इस साल प्रदेश भर से 4 लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए हैं। इसके लिए 12,364 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 5वीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत रहा। 8वीं में 76.09 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे। शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बेहतर परफॉर्म किया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58 प्रतिशत स्टूडेंट्स रहे, शहरों में यह आंकड़ा 72.73 प्रतिशत रहा। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96 प्रतिशत और शहरी इलाकों से 68.83 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 5वीं में 84.3 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3 प्रतिशत है। 8वीं में 78.9 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। 73.5 प्रतिशत छात्र 8वीं में पास हुए।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply