भाजपा नेता उज्जवल पटवा द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को लेकर मनासा नगर परिषद सम्मेलन में चलित प्रस्ताव पारित कांग्रेस पार्षद सत्यनारायण लक्षकार ने उठाया मुद्दा

मनासा नगर के पुराना वार्ड नं8 मे शौचालयों की शासकीय जमीन पर भाजपा नेता उज्जवल पटवा द्रारा बनायी गयी । दुकानो को लेकर नगर परिषद मे परिषद की बैठक मे कांग्रेस पार्षद दल के प्रतिपक्ष नेता ,पार्षद सत्यनारायण लक्षकार ने मामला उठाते हुए बताया कि भा.जपा. नेता उज्जवल पटवा द्रारा सहकारी जमीन पर अवैध रूप से बनायी गयी । दुकानो को लेकर नगर परिषद सम्मेलन में चलित प्रस्ताव पारित किया जावे ।नगर परिषद के स्वामित्व की सरवे नं 300,301व 302 पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पारित करने को लेकर कांग्रेस पार्षद दल केअनुसुईया दिनेश राठौर,बाबुलाल कुशवाहा, आमना बी व पार्षद सत्यनारायण लक्षकार प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि उक्त भूमि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार नगर पंचायत सीमा क्षेत्र मे जो भी सहकारी भूमि है। वह नगर पंचायत स्वामित्व की मानी जायेगी । इस पर पार्षद सत्यनारायण लक्षकार ने नगर मे स्थित पुराने अस्पताल के समीप के पीछे नाले से लगत भूमि को लेकर कहा कि इस सहकारी भूमि पर भाजपा नेता उज्जवल पटवा द्रारा किया गया अवैध दुकानो का निर्माण धव्स्त किया जावे । एवं नगर परिषद के स्वामित्व का बोर्ड लगाया जावे । इस गहमा,गहमी के बीच पार्षद सत्यनारायण लक्षकार ने माँग की है,कि सी एम औ नगर परिषद अपने द्रारा बिना वकील के नोटिस जारी कर स्वयं सी एम औ नोटिस देकर ऐसे अवैध निमार्ण को तत्काल हटाने का नोटिस जारी करे । अन्यथा कांग्रेस पार्षदो द्रारा इस संबंध में नगर परिषद के खिलाफ आन्दोलन करना पडेगा । जिस पर सी एम औ महेन्द्र वशिष्ठ ने कांग्रेस पार्षद दल के प्रतिपक्ष नेता सत्यनारायण लक्षकार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में आगामी परिषद की मिटिंग मे उक्त विषय को सम्मिलित कर परिषद हित मे निर्णय लिया जावेगा ।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply