नीमच:–आए दिन समाचार प्रकाशित हो रहे हैं कि मंदसौर जिले में सट्टा व्यापार फल फूल रहा है आखिर छोटा-मोटा तो पुलिस प्रशासन को धोखा देती है मगर मंदसौर में खानपुरा शुक्ला चौक क्षेत्र के अंदर शहर चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में चंदू नामक व्यक्ति की शुक्ला चौक झूलेलाल मंदिर के पास एक टैक्सी के अंदर चल रहा है अवैध कारोबार खानपुरा शहीद एक गुमटी के पीछे लिखा जा रहा है सट्टा व्यापार अवैध पुलिस प्रशासन खामोश है चंदू का कहना है कि मैं अभी तो दो जगह सट्टा व्यापार कर रहा हूं परंतु मंदसौर के अंदर सभी चौराहों के ऊपर मेरा सट्टा व्यापार चलेगा और फलेगा फुलेगा इसको कोई नहीं रोक सकता जिन चिंदी चोरों ने सट्टा व्यापार चला रखा है उनको मैं धूल में मिला दूंगा क्योंकि मैं हूं मंदसौर का किंग मेरे नाम से ही सभी चौराहों पर अवैध सट्टा व्यापार चलाया जाएगा अगर शासन-प्रशासन या कहे तो आला अधिकारी या कुछ कहे तो राजनेता मीडिया वाले मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मेरा बड़े पैमाने पर चल रहा है सट्टा व्यापार मैं छोटे-मोटे गेम नहीं खेलता हूं मेरे पास सट्टा और जुआ खेलने के लिए राजस्थान निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी अन्य स्थानों के लोग बड़े-बड़े गैंबलर आते हैं लाखों रुपए लेकर और वह गेम या घोड़ी दाना ताश पत्ती अंदर बहार तीन पत्ती खेलते हैं और अपनी किस्मत आजमाते हैं उससे मुझे जीतने वाले से मिलता है 20 परसेंट और खेलने वाला जब खेलने के लिए मेरे हाल में पहुंचता है तो नाल के तौर पर देता है 1 घंटे के ₹200 इस तरह से कर रहा है चंदू अपना सट्टा व्यापार आखिर पुलिस प्रशासन क्यों है मोन होनी चाहिए इसके ऊपर कार्यवाही मीडिया वालों को कहता है कि अगर तुम्हारे को समाचार लगाने हैं तो मेरा फोटो जरूर लगाना ताकि मैं प्रचलित हो और मैं मंदसौर जिले का डोन बनना चाहता हूं मुझे मेरे बिछाए जाल मैं कोई फेल नहीं कर सकता यह जो छोटे-मोटे व्यापारी हैं अवैध सट्टा व्यापारी इनको सबको में जेब में रख कर घूमता हुं ऐसा टाइम मेरा आने वाला है क्योंकि मैंने भोपाल उज्जैन सहीत संबन्धित अधिकारियों को मैं रखता हूं अपनी जेब में मेरे पास पैसा है पैसा भेजूंगा तमाशा देख लूंगा और आने वाले चुनाव के अंदर मैं खुद विधायक की दावेदारी करता हूं चाहे लग जाए करोड़ों रुपए मैं लगा दूंगा आज कऊंगा तो कल खर्चा करूंगा चंदू की चांदी कब तक चलेगी यह तो कोई बताए शासन-प्रशासन है क्यों मोन