07 किलो 565 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व टाटा नेक्सोन कार क्र0 आर.जे.-45-सीजी-7159 सहित एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस चौकी नयागाॅव थाना जावद को मिली सफलता

नीमच:–माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन मे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस. सिसौदिया एवं अ0अ0पु0 जावद श्री रामतिलक मालवीय एवं इंचार्ज थाना प्रभारी जावद उप निरीक्षक असलम पठान के मार्गदर्शन तथा पुलिस चौकी नयागाॅव प्रभारी सउनि रामपाल सिंह राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा 07 किलो 565 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व टाटा नेक्सोन कार क्र0 आर.जे.-45-सीजी-7159 सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 20.08.2023 की सुबह अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागाॅव पर अवैध अफीम की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा टाटा कम्पनी की नेक्सोन कार क्र0 आर.जे.-45-सीजी-7159 जो नीमच से राजस्थान तरफ जा रही थी को हमराह फोर्स की मदद से रोका जाकर टाटा नेक्सोंन कार को चैक करते स्कीम बनाकर उसमें कुल 07 किलो 565 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाई गई जिसे अवैध मादक पदार्थ अफीम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक दीपक सेन नि. हाथीपोल उदयपुर (राजस्थान) के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफतार कर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply