3.5 क्विंटल डोडाचुरा और नौ किलो अफ़ीम ज़ब्त, नीमच ज़िले के ग्वाल देविया में सीबीएन की कार्यवाही, तस्कर जसपाल फ़रार था तो पिता को उठाकर लेकर हो गई सीबीएन

– फ़रार तस्कर जसपाल गुर्जर ख़ुद को बचाने और मानसिक रूप से बीमार पिता पर केस दर्ज करने की फ़िराक़ में, तोडबट्टे के प्रयास, कई तस्करों और सीबीएन के संपर्क में फ़रार तस्कर जसपाल गुर्जर

– लंबे समय से जसपाल कर रहा है मादक प्रदार्थ की तस्करी, कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथ काम करता था जसपाल गुर्जर

नीमच। सीबीएन की टीम ने जीरन तहसील के गाँव ग्वाल देविया में दबिश देकर क़रीब तीन क्विंटल पचास किलो डोडाचुरा और नो किलो अफ़ीम ज़ब्त की है। तस्कर जसपाल गुर्जर के घर दबिश दी गई, जसपाल गुर्जर मोके पर नहीं था तो उसके बाप श्यामलाल गुर्जर को सीबीएन की टीम उठाकर ले आई, वही फ़रार जसपाल गुर्जर ख़ुद को बचाने के लिए तोड़बट्टा के प्रयास में जुट गया है, करोड़ों रुपये देकर वह बचने की लिए प्रयास कर रहा है, जसपाल गुर्जर का बाप श्यामलाल गुर्जर मानसिक रूप से बीमार है, दिमाग़ी हालत ठीक नहीं है, जसपाल गुर्जर पहले कुख्यात तस्कर बाबू सिंघी के साथ काम करता था, बाबू सिंधी वाले मामले में लेन देन कर बच गया था, बाबू सिंधी के जेल जाने के बाद वह बड़े पैमाने पर मादक प्रदार्थ की तस्करी कर रहा है। वह करोड़ों का आसामी बन गया है, बीती रात को कार्यवाही हुई तो जसपाल गुर्जर मौके पर नहीं था, अब वह फ़रार होते हुए ख़ुद का नाम निकालने के लिए पाँच करोड़ रुपये में तोड़बट्टा करने में तैयार है। बाप भले ही जेल जाए, लेकिन बाप को कुछ पता नहीं है और दिमाग़ ठीक नहीं है, जसपाल गुर्जर बीते कई सालो से तस्करी कर रहा है। तोडबट्टे की खबर सीबीएन के बड़े अधिकारियों तक पपहुँच गई है, अब देखना है जसपाल गुर्जर कैसे बचता है?

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply