एक नेता एसा भी: जो हारने के लिए लड़ता है चुनाव👇

  • कांग्रेस के हारू नेता राजकुमार अहीर फिर हुआ सक्रिय, जीत से इसका कोई मतलब नहीं है, सिर्फ खुद का परिवार चलाने और पैसा कमाने के लिए लडता है चुनाव, कांग्रेस पार्टी टिकिट न दे तो सखलेचाजी से पैसा लेकर मैदान में उतर जाता है
    — जावद का बंटाढार नेता राजू डंडी का पत्ता जावद विधानसभा से साफ होने के बाद बौखला गया है

नीमच। सबसे पहले पार्षद का चुनाव हारा, बात पुरानी होने के कारण किसी के ध्यान में यह बात नहीं रही और इसे कांग्रेस पार्टी ने जावद विधानसभा सीट से 2008 में अधिकृत प्रत्याशी बनाया, रिकार्डतोड वोटों से हारा, जब 2013 में कांग्रेस ने इसे टिकिट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लडा, निर्दलीय चुनाव भी बुरी तरह से हारा। वर्ष 2018 में कांग्रेस ने फिर से इसे टिकिट दिया, कांग्रेस पार्टी को इसने भरोसा दिलाया था कि अबकी बार जीत सुनिश्चित है, फिर भी यह हारा। इस हारने वाले नेता का नाम है राजकुमार अहीर उर्फ राजू डंडी। ज्योतिषी बताते है कि इसकी हाथों की लकीरों में सिर्फ हारना ही लिखा है। एक नहीं यह कई पंडित व ज्योतिष कह चुके है कि कोई राजयोग नहीं है, यह डंडी भी भली—भांति जानता है कि यह कभी जीतेगा नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडकर ही यह पैसा कमा लेता है, चुनाव में जो चंदा मिलता है, आधे पैसे यह बचा लेता है , वह पैसा हारने के बाद पांच वर्ष तक चलाता रहता है। पांच वर्ष फिर चुनाव आते है और यह कांग्रेस नेताओं को गुमराह कर खुद की तगडी झांकी होने का ढोंग करता है और गिडडिगाता है। डंडी की जीत हार में ही मानता है, क्योंकि चुनाव लडने में बहुत लोग चंदा देते है, निर्दलीय लडे तो सखलेचाजी जिंदाबाद। एक बार सखलेचा से कपटसंधी कर 50 लाख रूपए लेकर निर्दलीय चुनाव लडा और कांग्रेस को हराया, इस काम के बदले सलखेचाजी से 50 पेटी मिले थे, 25 पेटी खर्च किए और 25 पेटी बचा लिए। इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2018 में भरोसा जताया और लंगडे घोडे पर दांव खेला, लंगडा घोडा डंडी फिर हारा। कांग्रेस पार्टी ने चंदा दिया था, उसे भी बचा लिया। वर्ष 2023 में फिर खुद का घर चलाने और बिगडैल डंडियों का खर्चा उठाने के लिए हारने के लिए टिकिट लेने की दौड में है,क्योंकि इसे पता है हारने पर भी ये पैसा (30—50 लाख रूपए) कमा लेता है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी फूंक—फूंक कर कदम रख रही है, जावद के हर उम्मीदवार की नब्ज टटौल रही है। कांग्रेस पार्टी ने जावद विधानसभा सीट के लिए सर्वे भी किए है, सर्वे में एक बार फिर राजकुमार अहीर डंडी हारू घोषित हो गया है, सर्वे में दो नाम सामने आए है, इसमें सबसे उपर समंदर पटेल का है वहीं सत्यनारायण पाटीदार का है। सूत्र बताते है कि कांग्रेस पार्टी के आला कमान ने इस बार नए चेहरे को मौका देने की ठान ली है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहले ही कह चुके है कोई भी मैरा उम्मीदवार नहीं रहेगा, कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार रहेगा। जावद से डंडी का पत्ता कट होने के बाद यह बौखला गया है। हर किसी को शंकाभरी निगाह से देख रहा है वहीं इसका फरार लडका मनुराज अहीर को पुलिस तलाश कर रही है। जमानत पर चल रहा है इसका बेटा अनुराग काले कांच की थार में शराबखोरी और अय्याशी को अंजाम दे रहा है।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply