
नीमच डॉक्टर हेडगेवार बस स्टैंड पर संचालित गायत्री ट्रेवल्स बस संचालक जावद निवासी कृषि उपज मंडी नीमच से बिना अनुज्ञा के अवैध रूप खरीदी गई उपज को अपनी निजी बसों में जो नीमच से हरिद्वार तक चलती है उनमें बिना सेल टैक्स बिना परिवहन बीना मंडी अनुज्ञा के अवैध रूप से विभिन्न उपज को सप्लाई का काम करने में लगा हुआ है ज्ञात हो कि चार राज्यों से गुजरने वाली उक्त बसों में भारी रूप से कृषि उपज मंडी से खरीदने वाली उपज का सप्लायर गायत्री ट्रैवल संचालक अपनी मनमानिया से बाज नहीं आ रहा है सोचने वाली बात तो यह है कि उक्त संचालक को जिला प्रशासन का कोई भी डर नहीं है यह परिवहन माफिया जिला प्रशासन को तक में रखकर अपनी करगुजारियों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है अगले एपिसोड में अगली खबर