कलेक्टर श्री जैन एवं एसपी श्री तोलानी ने ग्राम देवरान सोनड़ी एवं बुरावन पहुंच कर आपदा प्रबंधन तैयारी का लिया जायजा।
मैदानी अमले को अलर्ट पर रहने के लिए दिए निर्देश

नीमच 17 सितंबर 2023
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी द्वारा गांधीसागर डैम के ऊपरी क्षेत्र में अतिवृष्टि से चम्बल नदी में पानी की अधिक आवक बढ़ने से तहसील रामपुरा के ग्राम देवरान, सोनड़ी एवं बुरावन का रविवार को निरीक्षण कर बाढ़ राहत प्रबंधो का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने ग्रामीणों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थाओं के की जानकारी ली। कलेक्टर ने बारिश को ध्यान में रखते हुए ग्राम स्तरीय अमले को सतर्क रहते हुए गांधी सागर के जल स्तर पर नजर रखने तथा जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी एसडीम एवं अन्य अधिकारियों को दिए।इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे*

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply