
नीमच इस बार भारतीय जनता पार्टी के सिटिंग एमएलए वह काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की डगर इस बार डालम ढोल हो रही है जनता का स्नेह और प्रेम जिस तरह से पुरण अहीर को मिल रहा है उसे सकलेचा खेमा बेचैन है बात अगर की जाए तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा कहती आई है कि हमारे संगठन में परिवारवाद नहीं चलता है तो फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के भामाशाह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार जी सकलेचा की विरासत को देखते हुए ओमप्रकाश सकलेचा को तीसरी बार मौका मिलना कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ में धोखा है सामने कोई नहीं बोलेगा मगर सकलेचॉ जी के कार्यकाल से परेशान कार्यकर्ताओं ने अंदर ही अंदर सकलेचा को डैमेज करने का काम शुरू कर दिया है सूत्र बताते हैं कि सकलेचा जी ने रोजगार को लेकर कोई अभिनव पहल जावद की युवाओं के लिए नहीं की है बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर के जावद तो आए हैं मगर जावद का युवा पूछता है कि हमारे रोजगार का क्या हुआ के मंत्री सकलेचा के द्वारा अभी तक ऐसा कोई रोजगार का रास्ता उपलब्ध नहीं करवाया जिससे कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके आपने हमेशा अपने शुभ चिंतकों के लिए भला किया है ऐसे में पुरण अहीर एकमात्र भारतीय जनता पार्टी का ऐसा नेता है जो आपकी खिलाफ बगावती चुनाव में अपना बिगुल फूंक चूका है आपकी घोटाले की लिस्ट भी ऊपर तक पहुंचा दी गई है बात अगर करें तो क्या आपने नक्षत्र वाटिका में राशि की जमीन को लेकर आपके ऊपर आरोप लगे थे मगर आपने सरकार आने के बाद उन सब जांच लोगों बंद करवा दिया अब जनता आपको जवाब देगी पुरड ही आपको टक्कर देंगे और आपकी डगर आसान नहीं है पनघट की