कांग्रेस एकजुट, इस बार सखलेचा के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब- समंदर पटेल

जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने इस बार पूरी कांग्रेस के पूरी तरह से एकजुट होने का दावा करते हुए कहा कि अब भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा के फूट डालो और राज करो के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा साथ मिलने के साथ ग्रामीण अंचल में पार्टी के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। प्रेस के नाम जारी एक बयान में पटेल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को पिछले चार चुनाव में जनता का कोई समर्थन नहीं था। केवल फूट डालो और राज करो के दम पर जीतते रहे लेकिन अब उनके दिन लद गए हैं। पार्टी नेताओं के साथ-साथ आम कार्यकर्ता भी उनकी पॉलिसी को समझ गए। उसी का नतीजा है कि अब उन्हें ग्रामीण अंचल में भी लोगों का कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा। गांव के लोग उनके झूठे वायदों की हकीकत जान चुके हैं। ऐसे में उन्हें गांव-गांव गली-गली फिरना पड़ रहा है । कई गांवों में तो लोग उनसे बात करने तक को तैयार नहीं थे। कार्यकर्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। इससे सखलेचा को जान लेना चाहिए कि उनकी झूठ की दुकान बंद होने वाली है। एक बयान में उन्होंने कहा कि राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार और बालकिशन धाकड़ हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता है। बगावत जैसी कोई बात नहीं है यह लोगों को भ्रमित करने के लिए विरोधी पक्ष द्वारा उड़ाई जा रही अफवाह मात्र है। मैं तीनों ही नेताओं के संपर्क में हूं। सखलेचा कितना ही जोर लगा ले इस बार उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले। पार्टी के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि सखलेचा की कार्यशाली से भाजपा के कई लोग नाराज है। उनका भी हमें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए कार्यालय खोलने का दौर शुरू हो गया है पार्टी द्वारा बुधवार को जाट में कार्यालय खोला जा रहा हैl

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply