विधानसभा चुनाव: कांग्रेस — भाजपा उम्मीदवारो से भी ज्यादा सक्रिय दिख रहा है हनि गेंग का सरदार, आंखो पर बेशर्मी का मोटा चश्मा चढाकर उतर गया है मैदान मेें, जिस भी नेता के पास कवरेज के लिए जाता है वहां से धुथकार स्वागत किया जाता है, जनता औैर प्रतिनिधि रहे सावधान, जनहित में जारी

नीमच। प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने— अपने उम्मीदवारो को चुनावी रण में उतार दिया है। वही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी दौड में शामील हो रहे है। इसी बीच चुनावी दौर में मौटा फायदा उठाने के लिए ब्लेकमेलर भी घुसपैटिया बनकर अपना हित साधने के लिए मैदान में उतर आए है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव में हनि गैंग का एक सरदार खोटे कर्म करके, फरारी काटने के बाद अब आंखो पर बेशर्मी का मोटा चश्मा चढाकर भोंगला लेकर चुनावी मैदान में उतर आया है। वैसे भी विस चुनाव में सभी उम्मीदवार इस हनि नेता के कुकर्मो से भलिभांति परिचित है। जहां भी ये नेता कवरेज के लिए जाता है इसे धुथकार कर भगा दिया जाता है। बता दे कि इस हनि सरदार को किसी धुथकार से कोई फर्क नही पड़ता है इस हनी सरदार की लोगो के धौक देकर और गले लगाकर अपना बनाने की पुरानी आदत है। सभी इसकी हानि कुकर्मो से वाकीफ है। हाल ही में ये हनि गैंग का मुख्या चुनावी माहौल में मंजा सुतने के लिए नेताओ के दर — दर धौक दे रहा है। लुगाई रूठने से ज्यादा नेताओ को महत्व दे रहा है। जनता को इस बेहरूपये से सावधान रहने की आवश्यकता है। ये कभी भी अपना रूप बदल सकता है। कभी हनी गैंग का सरदार तो कभी किसी का झुठा काका बाबा बनकर लोगो को गुमराह कर सकता है। चुनावी दौर में उतरे उम्मीदवारो सहित आम जनता से जनहित में अपील है कि किसी अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त रहे लोेगो से संपर्क न करे, दुरिया बनाने में जरा भी परहेज न करे।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply