
मनासा:—आज दिनांक 27/10/2023 को तालाब वाले बलवीर हनुमान मंदिर में बैठक रखी गई।
बैठक में अंतराष्ट्रीय हिन्दु परिषद मालवा प्रांत संगठन महामंत्री श्री संजय जी यादव उज्जैन राष्ट्रीय बजरंग दल के नीमच जिला अध्यक्ष कुल्तार सिंह परिहार की उपस्थिति मे बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की चर्चा हुई। सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता को सदस्यता ग्रहण कराई गई। संगठन विस्तार को लेकर योजना बनाई गई आगामी बैठक नवम्बर माह में तय की है। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता बाबूलाल जी दीवान , दीपक जी राठौर मनासा, पवन रावत सारसी, राहुल बंजारा, अनिल बंजारा जावद, विक्रम गरासिया, पन्नालाल जी मालखेड़ा, नवीन मालवीय, पिपलियाहाड़ी उपस्थित थे