समंदर के हिलोरों के सामने नहीं टिक पा रहे हैं सकलेचा

नीमच जावद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की राह इस बार आसान होती दिखाई नहीं दे रही है गांव-गांव में पूर्व मंत्री सकलेचा का भारी विरोध देखने को मिल रहा है आम जनता कह रही है कि सकलेचा जी द्वारा अपने हित चिंतकों वह अपने चापलूस प्रवृति के लोगों का भला किया आम जनता से अपने अपने विधायक कार्यकाल काल में कोई भी बड़ा जनता हित वाला कार्य नहीं किया जिसे आपकी उपलब्धि के रूप में जनता याद करें सौर ऊर्जा प्लांट जब लेकर आए तो युवाओं में रोजगार को लेकर एक आशा और उम्मीद की किरण जगी थी मगर वहां पर कमीशन खोरी के चक्कर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर दिया गया आमतौर पर देखा जाए तो अपनी सभाओं में सकलेचा द्वारा समंदर पटेल को इंदौरी नेता के रूप में संबोधन कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जबकि समंदर पटेल लगातार जावद विधानसभा क्षेत्र के अपने लोगों के बीच में रहकर उनके हर सुख दुख में सबसे पहले खड़े होने वाली पंक्ति में नजर आते हैं इस बार सकलेचा की डगर आसान नजर नहीं आ रही है लगातार हो रहे भारी विरोध के चलते सकलेचा द्वारा अपने बाहरी लोगों को बुलाकर भिड़ इकट्ठी कर रहे हैं

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply