मनासा से भाजपा प्रत्याशी मारू ने रिकार्ड तोड़ समर्थको की भीड़ के साथ किया नामांकन दाखिल, कार्यकर्ताओ के उत्साह के साथ चावला गुट के खिलाफ देखी गई जमकर नारेबाजी

नीमच। मनासा से भाजपा प्रत्याशी माधव मारू ने आज अंतिम तिथी पर अपना नामांकन—पत्र दाखिल किया। मारू ने रामपुरा बस स्टेण्ड से नामांकन के लिए रैली का आयोजन किया। धीरे— धीरे मारू के साथ कार्यकर्ता और समर्थको की भीड़ ने जन सैलाब का रूप ले लिया। हजारो की तादाद में समर्थक दो पहिया और चार पहिया वाहनो के साथ संमिलित हुए। रैली रामपुरा से गुजर कर जैसे ही कुकड़ेश्वर पहुंची समर्थको की तादाद चार गुना बड़ गई। इस रैली के मनासा पहुंचते ही जहां तक नजरे जाए वहां तक मारू समर्थको का सैलाब नजर आने लगा। विशाल रैली के नीमच पहुचते ही भीड़ का रिकार्ड टूटता दिखाई दिया। असंख्य समर्थक माधव मारू के विजय होने के नारे लगाते दिखे। वही भाजपा कार्यकर्ताओ के उत्साह के साथ मारू समर्थको ने कैलाश चावला गुट के खिलाफ कैलाश चावला मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए। इसी बीच अपार जनसमर्थको के साथ माधव मारू ने अपना नामांकन दाखिल कर मनासा में विकास और जनता के अपार समर्थन की बात कहकर फिर से भाजपा का परचम लहराने की बात कही।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply