






इटारसी। संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पखवाड़े के रूप में जगह जगह मनाई जा रही है। इस तारतम्य में संत रैदास यूथ क्लब के तत्वावधान में इटारसी जिला होशंगाबाद मे माननीय श्री प्रदीप अहिरवार राज्यमंत्री अनुसूचित जाति आयोग मध्यप्रदेश के मुख्यअतिथ्य में मनाई गई।
इस जयन्ती अवसर पर श्री प्रदीप अहिरवार राज्यमंत्री जी द्रारा संत रविदास जी के चरणों नमन करते हुए उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और उनकी वाणी एवं संदेश पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में इटारसी के यूथ क्लब के सदस्यों द्रारा शानदार कार्यक्रम पर श्री प्रदीप अहिरवार राज्यमंत्री जी ने क्लब के आयोजकों को आभार प्रकट किया और संत शिरोमणि रविदास जी के सामाजिक लोगों को एकजुट जुट होकर आगे बढ़ने की अपील की है।
मूलचंद मेंधोनिया सहसंपादक साप्ताहिक कबीर मिशन पत्रिका भोपाल मोबाइल 8878054839