नीमच:—-मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विभाग सरकार की रीढ़ है इसके बावजूद अति कार्यभार वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों का डीए इंक्रीमेंट रोक रखा है प्रत्येक अभियान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अमले को मशीन की तरह उपयोग कर किया जा रहा है लंबित मांगों के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके विरोध में 12 संगठनों ने संयुक्त मोर्चा का गठन किया आह्वान पर सोमवार को प्रदेश भर की जनपद एवं ग्राम पंचायतों में अधिकारी कर्मचारी 1 दिन हड़ताल पर रहेंगे भोपाल में आयोजित संगठन की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सेंगरदिनेश शर्मा सहित पदाधिकारियों ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया कि पंचायतों के रोजगार सहायक सचिव समन्वयक अधिकारी सीईओ उपयंत्री मनरेगा अधिकारी कर्मचारी डिप्लोमा इंजीनियर ग्रामीण विकास अभियंता जिला व जनपद कर्मचारी स्वच्छता मिशन के अधिकारी कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहकर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर व जनपद मुख्यालय पर एसडीएम को सीएम मुख्य सचिव पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संगठन की मांगों को 7 दिन में निराकरण करने की मांग करेंगे इसके बाद ध्यान नहीं दिया गया तो 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा