कलेक्टर ने की न.पा.कार्यालय में जनसुनवाई
नीमच । नवंब, र 2021, नीमच शहर के प्रमुख चौराहो और शहर के मुख्य मार्गो पर विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध होडिग्स नगर पालिका नीमच तत्काल कार्यवाही कर हटवायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने गुरूवार को नीमच नगर पालिका कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए आवेदक आलोकमालू के आवेदन पर न.पा. सीएमओं को दिए। जनसुनवाई में सीएमओं श्री सी.पी.राय,सहायक यंत्री श्री के.के.टॉक, श्री अम्बालाल मेघवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नीमच सिटी के योगीनाथ समाज के प्रतिनिधियों के आवेदन पर समाज को समाधि के लिए जमीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सनसीटी निवासी श्री संजय गौड एवं रहवासियों ने सनसीटी में सी.सी.रोड बनवाने व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलबध कराने संबंधी आवेदन पर न.पा. नीमच को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री कांतिलाल ने आवास योजना का लाभ दिलाने एवं श्री सोहन छाजेड ने गोपाल गौशाला की भूमि से अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्