सबसे पुरानी पार्टी का अस्तित्व विलुप्त होने पर है

 

देश- विदेेश, भोपाल,मध्य प्रदेशपुरानी पार्टी का अस्तित्व विलुप्त होने पर है और अब वो क्षेत्रीय और निर्दलीय के सहारे आक्सीजन पर हैं । और उनके एक अतिविशिष्ट व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्मुख प्रस्तुत किया जा रहा हैं चूंकि वो ऐसे परिवार से रिश्ता रखते हैं जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 60सालों से अधिक सरकार केन्द्र में रही और हिन्दुस्तान की आम जनता को या कुछ विशेष सम्प्रदाय वर्गों का सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए उन्हें अपना वोट बैंक मानकर चली।
और अपने परिवारवाद को बढ़ावा देते रहे कुछ पार्टी के नेता तीन पीढ़ी से उनके लिए ही समर्पित है और उन्होंने अपनी योग्यता कार्यप्रणाली दक्षता आदि से इस परिवारवाद के समाने समर्पण कर दिया और हां मैं हां का काम किया।अब जब परिवार वाद में निपुण और राजनीति की कला का अभाव है पर किस में हिम्मत है कि उनका विकल्प खोजा जाएं। आज़ ये सोचना विचारना चिंतन मनन का विषय है।
अब बात करते हैं राहुल जी की वो हर बात बात में हिन्दुत्व पर बेतुकी बातें करते हैं जैसे कि मैं सावरकर नहीं गांधी हूं तो मान्यवर आप को किस चिड़िया या बंदर से बात कर ली कि आप सवारकर हैं उसके लिए 84लाख योनि में भ्रमण करने के बाद भी मुमकिन नहीं है। अतः गलत धारणा ना पालें आप तो इतना बता दो कि आप कौनसे गांधी हैं आप के इन्हीं बातों में आकर अब एक नया नेता परिवारवाद को चलाने बढ़ाने के लिए आपका भान्जा रेहान राजीव गांधी भी आपसे दीक्षित होकर आप की तरह से गांधी का नाम लेकर हिन्दुस्तान की जनता जनार्दन को लुभाने छलावे के लिए कुछ कदम पर हैं पर अब हिन्दुस्तान की जनता समझ चुकी है कि देश के लिए अब गांधी जो आप लोग इस्तेमाल करते हो उस मायाजाल से छलावा में नहीं आने वाला और अब हिन्दुस्तान के उत्थान और सबका साथ सबका विकास और हिन्दुस्तान की जनता को मूलभूत और मौलिक अधिकार और देश की रक्षा सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नौसाल के कार्यकाल में हर हिन्दुस्तानी को गर्व है और जातपात धर्म मजहब में नहीं अपने परिवार एवं देश के विषय में सोचना शुरू कर दिया और अमल भी किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जो भी योजनाएं, विचारधारा है हर हिन्दुस्तानी भाईयों और बहनों को मिलें इसमें राजनीति, धर्मनीति,समाजनीति से परे होकर मानवता इंसानियत सेवा भाव से हर केन्द्र सरकार की योजना प्रत्येक हिन्दुस्तानी को ईमानदारी और बगैर भ्रष्टाचार, घूसखोरी, दलाल सीधे जनता के पास पहुंचे और इन सब बातों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी खुद निगरानी करते हैं जैसे जन जन से प्रत्येक माह का अंतिम रविवार को सुबह 10बजे मन की बात के माध्यम से जनता जनार्दन को संबोधित करते हैं और कुछ आम जनता,आम नागरिक से सीधा संवाद करते हैं । ये है हमारा आपका,तुम्हारा सबका हिन्दुस्तान भारत देश ।
अरे यहां पर एक बात याद आ गई जब आपके बड़बोले बोल से आपने एक प्रसंग में हिन्दुस्तान के मोदी वाले सरनेम वाले ही चोर क्यों होते हैं तब न्यायालय ने आपको इस कृत्य के लिए संविधान और कानून के तहत कार्रवाई की तो आपकी कुछ दिन पूर्व कहीं बात फल गई और लोकसभा सीट से वंचित हो गए ।
तब आपकी बहन राजघाट में जाकर मंच से कहती हैं कि। मेरा भाई आपका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो समझ में आ गया कि आपके साथ बहन भी आपके दिखाएं पदचिन्ह पर अग्रसर है बस आपके परिवारवाद का नाम चेहरा रेहान राजीव गांधी को सुनने के लिए कि कब वो अपना भाषण प्रस्तुत करते हैं । इंतजार रहेगा।
आपका
विनीत कुमार जैन
कम्युनिटी ग्रुप मुख्य एडमिन एवं टीम
2023–2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप

, ,

Leave a Reply