सागौर में चलाया आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान

लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ
पीथमपुर नगर पालिका ने सागोर क्षेत्र में आज आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया ।
पशुदल प्रभारी उमेश कुमार गोगले ने बताया आवारा पशुओं से बाजार में आने जाने वाले लोगों एवं दुपहिया व चार पहिया वाहन चलाने में तकलीफ आ रही थी ।इसकी शिकायत क्षेत्र के नागरिकों ने की थी। आज अभियान के तहत आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य पूरे दल के साथ किया जा रहा है।
अभियान सतत जारी रहेगा। जिसमें आज कई गायों पकड़ा है। अभियान अभी तक जा रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: