
नई दिल्ली। समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ द्वारा कोरोना वायरस के वैश्रि्वक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसबंधुओं, आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों, समाजसेवियों एवं पत्रकारबंधुओं की सेवा-निष्ठा के लिए स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना के प्रशंसा पत्र Thank_You_So_Much से सम्मानित किया गया।



कोविड-19 के दौरान पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करने के लिए नई दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, गुजरात, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के सेवा योद्धाओं को सम्मानित किया गया है।



समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष श्री अनिल मालवीय ने कहा –
सम्मान उनका जिन्होंने अपनी “जिंदगी” से ज्यादा “कर्तव्य” को सम्मान दिया। मानवता की नई मिसाल पेश की है। इनका कार्य समाज के लिए एक उदाहरण है। कोरोना महामारी एक ऐसी बीमारी है जो हमारे देश में पहले कभी नहीं देखी गई।
दोस्तों, अभी कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। अगर हमने सावधानी का पालन नहीं किया तो यह भारी पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें, सुरक्षित रहें।



- चंद घंटो में ही रायपुरिया क्षेत्र में एक महिला के साथ बर्बरता करने वाले 6 आरोपी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
- सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 के परिणाम
- मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहले खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-16) के पहले चरण की मेजबानी करेगा
- सेल ने जारी किए वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान की बेहतर सेवाओं के लिए नई पहल



पुलिस प्रशासन ने किया कमाल, देश को संभाल लिया,
मुँह पे रूमाल रखकर, सबको खुशहाल किया,
सीमित साधन होते हुए डॉक्टरों ने, होशियारी से काम किया,
नर्सेस सारे कष्ट सहते रहे, कोरोना संक्रमण को विराम दिया,
देखे बिना जाति धर्म, सबका हाथ थाम लिया,
विश्वब ने डॉक्टरों की मानव सेवा को सलाम किया।
सफाई सेवकों ने कोरोना युद्ध में अनूठा काम किया,
उन्होंने देश सेवा में भारत का दुनिया में नाम किया,
‘विश्व ने भी सेवकों के त्याग को सलाम किया।
भारत की जनता ने धीरज से काम लिया।
प्रधानमंत्री की सारी बातों को मान लिया,
दो गज की दूरी अपनाकर, कदमों को घरों में थाम लिया,
विश्व ने भी जनता के अनुशासन को सलाम किया।
मीडिया के साथियों ने जान जोखिम में डालकर सबको जागरूक किया
इन शब्दों को समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ ने पिरों लिया।
देश सेवा और मानव सेवा के लिए,
आप सभी योद्धाओं को सलाम किया।
लॉकडाउन खुलने का मतलब असावधानी नहीं है। हर व्यक्ति को पूरी सावधानी रखनी है, नहीं तो हम संक्रमण को रोक नहीं पायेंगे। हमें आर्थिक गतिविधियाँ करनी हैं, जीवन को सामान्य बनाना है, परन्तु पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ। आप सभी से अपेक्षा है, जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। यदि हम जागरूक रहे तो शीघ्र ही कोरोना को पूरी तरह परास्त कर देंगे।



श्री मालवीय ने बताया की हौसला अफजाई के लिए “कर्तव्य को सलाम” करने के लिए यूं ही भारतवर्ष के समस्त सेवा योद्धाओं को सम्मानित करने की पहल जारी है, आप भी अपने क्षेत्र के सेवा योद्धाओं की जानकारी 9424400606 पर व्हाट्सएप कर प्रशंसा पत्र प्राप्त कर सकते हैं
Social worker of Jeevan deepti charitable Society in bhopal
Ajeet singh