बगरू , चुनाओ के चलते जहाँ हर पक्ष के दावेदार प्रत्याक्षी अपनी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार में व्यस्त है वही आम आदमी पार्टी की सदस्य बगरू विधानसभा की प्रत्याक्षी रितु सावरिया के समर्थन में संगीता गौड़ अब प्रचार प्रसार में दमदारी दिखा रही है
संगीता गौड़ का कहना है कि 2019 में गंगा देवी से बगरू विधानसभा की कॉलोनियां सरस्वती विहार व सरस्वती विस्तार के लिए कॉंग्रेस की विधायक से गुहार लगाई थी मगर विधायक ने कॉलोनियों में आने के लिए मना कर दिया , सरस्वती विहार व सरस्वती विस्तार के 2000 से ज्यादा लोग कॉंग्रेस व भाजपा से नाराज हैं वही संगीता गौड़ इस जगह आम आदमी की नींव को मजबूत करने का काम कर रही है, इस क्षेत्र में सड़क बिजली पानी व सुरक्षा का अभाव है यहां के आवासीय लोग बहुत हैरान व परेशान है अभी तक इस क्षेत्र का कोई हिमायती नही बन पाया है संगीता गौड़ ने रितु सावरिया के प्रचार सभा मे विश्वास दिलाया कि कोई जीते या कोई हारे मैं आपकी सभी मंशाओं के लिए काम करूंगी सभा मे सरस्वती विहार के अध्यक्ष मदन गोपाल विजयवर्गीय जी सतीश शर्मा कविश गुप्ता, विकास विजयवर्गीय, कैलाश मीणा, विमलेश मालचंद शर्मा, रमेश मीना कि उपस्थित में सभा का समापन हुआ
