
बालाघाट/लालबर्रा। सोशल मीडिया व्हाट्सएप “जय माता दी” नामक ग्रुप पर विशेष जाति समुदाय के धर्मगुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सांप्रदायिकता भड़काने एवम् शांति भंग करने के आरोप में भादवि की धाराओ के तहत भाजपा किसान मोर्चा लालबर्रा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को शासकीय जानकारी प्रदान करने हेतु बनाए गए जय माता दी ग्रुप में 11 मई को प्रातः 8.47 बजे भाजपा किसान मोर्चा लालबर्रा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र परिहार द्वारा विशेष जाति समुदाय के धर्मगुरु एवं उनकी पुत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर सार्वजनिक वायरल किया गया, जिससे विशेष जाति समुदाय की भावना आहत हुई, और भी एकजुटता का परिचय देते हुए संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हेतु पुलिस थाना लालबर्रा में एकत्रित हुए। मौके की नजाकत को देखते हुए थाना प्रभारी अमित भावसार द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाबर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य आला अफसर थाना पहुंचे एवं उपस्थित जनों को कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया किंतु उपस्थित जनों द्वारा तत्काल प्राथमिकता दर्ज करने एवं संबंधित को 2 दिन के भीतर गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। अधिकारियों द्वारा जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित के विरुद्ध भा द वि की धाराओं के 153ए 295ए तहत देर रात मामला पंजीबद्ध किया गया।