












भोपाल से संतोष योगी की खबर शाहजहाँनाबाद टीआई जहिर खान का जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मौजूद जय माँ भद्रकाली दरबार के सभी संयोजक विशाल बिच्छेले सलाम अहमद खान, अमर सिंह, मुकेश माकोरिया, मनोज बमान, शंकर रघुवंशी, प्रमोद धोसले, भूपेंद्र बाथम,राजू बिच्छेले, सूरज बमान,विजय कनर्जी,रोहन, संजय कनर्जी, सुभम वर्मा, कमलेश कोटबार, अंकुर कटकोले नितिन बमन धीरज बिछैड़े आदि उपस्थित होकर केक काटकर एवं पुष्पगुच्छ देकर जन्म दिवस मनाया ।