सरिया के वृहद राजस्व शिविर में लगी नागरिकों की भारी भीड,एसडीएम मोनिका वर्मा ने किया हितग्राहियों को पट्टा वितरण

सारंगढ़ – बिलाईगढ़, सरिया तहसील में 4 मार्च 2023/ को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण हेतु दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में SDM मोनिका वर्मा की उपस्थिति में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के पाँचों तहसीलों में वृहद स्तर पर राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लगातार चल रहे राजस्व शिविर का आज तीसरा दिन है और इसी कड़ी में आज सरिया तहसील में वृहद राजस्व शिविर आयोजित किया गया। वही सुनीता प्रधान का पट्टा उनके पति आलोक प्रधान के द्वारा प्राप्त किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित उक्त राजस्व शिविर में राजस्व प्रकरणों के नामांतरण, बंटवारा, आरबीसी 6-4, द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका, रिकार्ड दुरुस्ती, सीमांकन, खाता विभाजन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, डायवर्सन कर वसूली, भू-अर्जन, डिजिटल हस्ताक्षर एवं राजस्व से संबंधित विभिन्न अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: