संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है: सिलावट

चेतन अहिरवार विशेष संवाददाता

साँवेर । अति वर्षा के कारण सांवेर विधानसभा में जो फसलों को नुकसान हुआ है उसका जायजा लेने की क्षेत्रीय विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री तुलसी सिलावट लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं ।गुरुवार को शहाना से लगाकर पोटलोद क्षेत्र का दौरा था जो क्षेत्र के कदवा पटवा गाँव मे हुई दुर्घटना के कारण बीच में अधूरा छूट गया था। तो आज डकाच्या व आसपास के गांव में मंत्री खेत खेत घूमे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा के ग्राम बेगम खेड़ी पहुँचकर किसानो की समस्या सुनकर उनको आश्वस्त किया कि संकट के इस समय सरकार और मैं आपके साथ खड़े हैं एवं आपकी हर संभव मदद की जाएगी।

किसानों से मिलने के बाद सिलावट
विधायक स्व. बापूसिंह मंडलोई जी की धर्म पत्नी से मिलने गए उनका हाल चाल पूछा।उसके बाद मंत्री का काफिला साहु खेड़ी की तरफ मोडा जहां साहूखेड़ी में अतिवर्षा के कारण हुई सोयाबीन की फसल के नुकसान का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की एवं सरकार की तरफ से हरसंभव मदद को लेकर आश्वस्त किया उसके बाद सिलावट ने गुरुवार को सांवेर तहसील के ग्राम पटवाखेड़ी में डूबने से 3 बच्चों की जो दुखद मृत्यु हो गई थी उन मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर उनको 4-4 लाख रुपए की राहत राशि के चेक सौंपे। सिलावट ने डकाचिया में किसान भाइयों से चर्चा कर अधिकारियों को जल्द से जल्द फसल नुकसानी का सर्वे कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। आज के पूरे दौरे में मंत्री सिलावट के साथ सांवेर विधानसभा शिप्रा ब्लाक के तमाम छोटे बड़े कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: