स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बने डॉ. सिद्धार्थ

 

भोपाल| नई शिक्षा नीति और एनएसक्यूएफ के अनुरूप मध्यप्रदेश के एकमात्र कौशल विश्वविद्यालय स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के पहले कुलाधिपति के पद पर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। करीब 17 वर्षों का कार्य अनुभव रखने वाले डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी वर्तमान में आईसेक्ट सोसायटी के सचिव हैं। साथ ही वे आईसेक्ट समूह में बतौर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट स्ट्रेटजी और ऑपरेशन्स की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। डॉ. सिद्धार्थ एक स्थापित एजुकेशनिस्ट और बिजनेसमैन हैं, जो बड़े पैमाने पर यंगस्टर्स, आंत्रप्रेन्योर और ग्रामीण समुदाय के लाभ के लिए अभिनव पहलों को कार्यावित करने के लिए जाने जाते हैं।

उन्हें वर्ष 2020-21 के लिए एशियावन मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग लीडर के रूप में भी सम्मानित किया गया था। वे उच्च शिक्षा, कौशल विकास, आजीविका, रोजगारपरकता, टीवीईटी प्रणाली, नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के विषय विशेषज्ञ के तौर पर देखे जाते हैं।

अकादमिक उपलब्धियों में डॉ. सिद्धार्थ के पास प्रबंधन में पीएचडी और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और प्रतिष्ठित एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई से एमबीए किया है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती वर्षों में आईटीसी एग्री-बिजनेस के साथ प्रबंधक के रूप में काम किया और फिर आईसेक्ट ग्रुप में शामिल होने से पहले आईबीएम बिजनेस कंसल्टिंग के सलाहकार पद पर सेवाएं दीं।

गौरतलब है कि भोपाल स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स (एसजीएस) विश्वविद्यालय मध्य भारत का पहला एनईपी और एनएसक्यूएफ आधारित कौशल विश्वविद्यालय है। यूजीसी के 2एफ अधिनियम के तहत 2023 में स्थापित यह आईसेक्ट समूह का एक हिस्सा है, जो भारत में एक प्रमुख शिक्षा और कौशल विकास संगठन है। स्कोप ग्लोबल स्किल्स (एसजीएस) यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री ग्रेड लैब्स में उद्योग के विशेषज्ञों की मदद से और इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से व्यावहारिक उद्योग एक्सपोजर प्रदान करती है जिससे उद्योग की मांग के अनुरूप कुशल पेशेवरों को तैयार कर सके।

,

Leave a Reply